Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलआगामी 30 व 31 जुलाई को होगी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा :...

आगामी 30 व 31 जुलाई को होगी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा : एसडीएम

जिले में करीब 14 हजार 348 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, जिले में बनाए 25 परीक्षा केंद्र

कैथल । एसडीएम अजय सिंह ने कहा कि आगामी 30 व 31 जुलाई को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा तीन सत्र में दो दिन आयोजित की जाएगी। जिला में 14 हजार 348 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी संबंधित अधिकारी अपनी ड्यूटी को बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाएं। बोर्ड द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को ध्यान से पढ़े और उसका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा को नकल रहित, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न करवाएं। एचटेट परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी एसडीएम अजय सिंह सोमवार को लघु

सचिवालय के सभागार में ड्यूटी मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्र अधीक्षक की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी अधिकारियों को बधाई दी और एचटेट परीक्षा के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में तीन लेवल होंगे, जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) तथा प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) की परीक्षा शामिल है। पीजीटी की परीक्षा 30 जुलाई को सायं कालीन सत्र में होगी और इसमें 4446 अभ्यर्थी

परीक्षा देंगे। इसी प्रकार 31 जुलाई को सुबह के सत्र में टीजीटी की परीक्षा होगी और सायं कालीन सत्र में पीआरटी की परीक्षा होगी। दोनों परीक्षाओं में क्रमश: 7538 और 2364 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट बोर्ड द्वारा निर्धारित समय अनुसार प्रश्न पत्रों को ट्रेजर से प्राप्त करके परीक्षा केंद्र तक पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्र अधीक्षक से मिलकर सुनिश्चित करें कि सीसीटीवी कैमरे, जैमर आदि निर्धारित समय पर चल जाएं।

डीईओ ने दी पूरी प्रक्रिया की जानकारी

जिला शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी ने परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी हिदायतों के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद केंद्रों अधीक्षकों की शंकाओं को दूर किया गया। बोर्ड से आए अधिकारी ने परीक्षा को लेकर जारी एसओपी के बारे में जानकारी दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments