
इंडिया गौरव, राहुल सीवन। प्रमुख समाजसेवी सुधीर मिड्ढा व गांव खरकां के सरपंच व प्रमुख समाजसेवी जोनी ग्रोवर ने कहा कि व्यक्ति के विचार ही उसके व्यक्तित्व की पहचान होते हैं। जब हमारे विचार सकारात्मक होते हैं, तब हम न केवल स्वयं को ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं, बल्कि समाज को भी नई दिशा देते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नकारात्मकता बहुत तेजी से फैल रही है, ऐसे में हमें अपने सोचने के तरीके को बदलना होगा। हर परिस्थिति में अच्छे पहलुओं को देखना ही एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक की पहचान है।
समाजसेवी सुधीर मिड्ढा ने कहा कि एक सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति हर चुनौती को अवसर में बदल सकता है। वह हमेशा अपने आस-पास के लोगों को प्रेरित करता है और निराशा के माहौल में भी आशा की किरण बिखेरता है। सरपंच व समाजसेवी जोनी ग्रोवर ने कहा कि अगर हम स्वयं सकारात्मक रहेंगे तो हमारे घर, समाज और कार्यक्षेत्र में भी सुखद बदलाव आएंगे। हमें बच्चों को भी यही सिखाना चाहिए कि हर कठिनाई के पीछे एक सीख छिपी होती है।
दोनों समाजसेवियों ने युवाओं से अ

