डायल 112 व अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा कई परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया गया
कैथल, 27 जुलाई ।जिला में आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद रहा। एसपी आस्था मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशों के तहत जिला पुलिस ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। भीड़ भाड़ वाले परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी गई, वहीं डायल 112 सहित
अन्य पुलिस वाहनों के माध्यम से कई परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया। एक डायल 112 गाड़ी को एक इवेंट प्राप्त हुआ जिसमे एक लडके ने कहा की मुझे गवर्नमेंट गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथल में पेपर देना है लैट हो गया हु सहायता चाहिए। इस इवेंट को एस एच ओ ट्रेफिक इंस्पेक्टर नरेश कुमार की सहायता से लडके को स्कूल में समय पर पहुचांया गया तथा साथ में एक अन्य लडकी को जिसे अम्बेडकर कालेज मे पेपर देना था। उसे भी समय रहते एस एच ओ ट्रेफिक की सहायता से कालेज में पहुचाया गया।
पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखी, बल्कि मानवता का परिचय देते हुए जरूरतमंद परीक्षार्थियों की सहायता भी की। परीक्षा केंद्रों के आसपास यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित रही, जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।
एसपी आस्था मोदी ने बताया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य परीक्षार्थियों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण माहौल प्रदान करना था, जिसमें जिला पुलिस पूर्ण रूप से सफल रही। उन्होंने पुलिस टीम की तत्परता, सजगता और सहयोग भावना की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।

