शांतिपूर्ण तरीके से निर्बाध व नकल रहित परीक्षा संपन्न करवाने हेतु कटिबद्ध पुलिस शरारती तत्वों पर नियम अनुसार करेगी सख्त कार्रवाई
कैथल, 29 जुलाई। जिला में 30 व 31 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के सफल व शांतिपूर्ण तरीके से संचालन को लेकर कैथल पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा-निर्देशानुसार करीब 350 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी आस्था मोदी द्वारा सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए गए कि वे दिनांक 30 व 31 जुलाई को 25 परीक्षा केन्द्रों पर एचटेट परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों से सद्द व्यवहार करे
तथा असामाजिक तत्वों के साथ कड़ाई पूर्वक निपटने में संकोच न करें ताकि परीक्षार्थियों द्वारा दी जाने वाली परीक्षा निर्बाध रूप से नकल रहित एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाई जा सके। पुलिस द्वारा सभी परिक्षा केन्द्रो पर समुचित संख्या में पुलिस बल तैनात करने के अतिरिक्त पीसीआर व राइडर को आदेश दिए गये है कि वे इन क्षेत्रों में प्रभावशाली निरंतर पेट्रोलिंग करे। अगर उनके किसी काम में अनियमितता पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एसपी आस्था मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 व 31 जुलाई को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा एचटेट लिखित परीक्षा के लिए आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए पुलिस द्वारा सभी 25 परिक्षा केन्द्रो पर समुचित प्रबंध किए गए है। 30 जुलाई को सायं कालीन सत्र तथा 31 जुलाई को सुबह व सायं कालीन सत्र में परीक्षा होगी। परीक्षा को बगैर किसी बाहरी हस्तक्षेप के संपन्न करवाने तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए पुलिस को इस प्रकार के तत्वों के खिलाफ कड़ाई पूर्वक निपटने के आदेश
दिए गये है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिलाधीश कैथल के द्वारा सभी परिक्षा केन्द्रो के आसपास परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लगाने के आदेश पारित किए जा चुके है, अत: परिक्षा केन्द्रो के आसपास भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी व परीक्षा केंद्रों के आसपास की किसी भी फोटो स्टेट की दुकान को खोलने की अनुमति नहीं होगी। एसपी ने बताया कि यातायात थाना प्रभारी को आदेश दिए गए है कि परीक्षार्थियों के वाहनों की पार्किंग निर्धारित किए गए स्थानों पर करवाना सुनिश्चित करे तथा निर्बाध यातायात संचालन रखे।

