कैथल, 08 अगस्त । 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार को डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल तथा आरकेएसडी स्कूल कैथल की छात्राएं पुलिस अधीक्षक कैंप ऑफिस में पहुंची। कार्यालय में
मौजूद एसपी आस्था मोदी को छात्राओं द्वारा कलाई पर राखी बांध कर मिठाई खिलाते हुए रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। इस दौरान एसपी ने भी बच्चो के साथ काफी समय बिताया और उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं दी। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाना काफी खास रहा। उन्होंने कहा कि हमारी
कोशिश है कि बच्चों के बीच पुलिस की एक बेहतर छवि बनाई जाए। इस मौके पर सभी छात्राओं को दुर्गा शक्ति एप्प तथा हेल्पलाइन नंबर डायल 112 बारे जागरूक किया गया तथा बताया गया कि किसी भी डिवाइस पर ऑनलाइन क्लास, या ऑनलाइन गेम खेलते समय कोई भी एप्प डाउनलोड न करे तथा ओटीपी को शेयर न करे। उन्हें बताया गया कि उपरोक्त
नंबर किसी भी समस्या के वक्त फौरन डायल करें। एसपी ने कहा कि हमारे त्योहार हमारी संस्कृति और परंपराओं को संयुक्त रूप से दर्शाने का काम करते हैं। एसपी द्वारा सभी जिला वासियों को रक्षाबंधन के त्यौहार की बधाई दी गई।