कैथल, 17 जुलाई । शहर के होली पथ विशेष शिक्षण संस्थान में 10 लाख से बने क्लास रूम का वीरवार को नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने उद्घाटन किया। इस दौरान चेयरपर्सन ने बच्चों व स्टाफ से बातचीत भी की। संस्थान के सदस्यों ने चेयरपर्सन को बताया कि इसमें 140 दिव्यांग बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। संस्थान को जून 2023 में एक भवन मिला था, लेकिन इसमें मूलभूत सुविधाओं की कमी थी। नगर परिषद व कैथल एलीट ग्रुप 360 ने सहयोग कर यहां एक बड़ा क्लास रूम तैयार किया। जिस पर करीब 10 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है।
राउंड टेबल के चेयरमैन मोहित सिक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग बच्चों की सेवा करना नर सेवा नारायण सेवा है और राउंड टेबल इस कार्य में सहयोग करता रहेगा। इसमें लोगों को भी सहायता के लिए आगे आना चाहिए।
इस मौके पर मोहित सिक्का, साहिल बंसल, करण कालरा, गौतम मिगलानी, वरुण मिगलानी, निपुण चौधरी, सारांश चौधरी, हनी वालिया, साहिल सचदेवा, श्रेय चौधरी, अंकित टक्कर,सुमित गर्ग, रजत थरेजा व प्रवेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
दिव्यांग बच्चों की सहायता के आगे बढ़ाएं हाथ : सुरभि गर्ग
नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि यह संस्था बहुत ही नेक कार्य कर रही है। संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे दिव्यांग बच्चों की सहायता के लिए समाज के लोग आगे आएं। ऐसे बच्चों की सहायता करने के लिए हाथ बढ़ाने चाहिए। नगर परिषद की तरफ से समय-समय पर मूलभूत सुविधाओं के लिए यहां सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में बच्चों को मिठाई बांटी। चेयरपर्सन ने सदस्यों के साथ बच्चों के शैक्षणिक कार्य को देखते हुए स्कूल का भ्रमण किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सहयोग करने का आश्वासन दिया। कहा कि वे स्कूल की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने में मदद करेंगे। आने वाले समय में बच्चों के लिए वाशरूम भी बनाए जाएंगे।

