विद्यार्थियों को एसएचओ ट्रैफिक इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने किया जागरूक
कैथल, 17 जुलाई । जिला पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा-निर्देशन में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आज गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुहला में एक विशेष ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसएचओ ट्रैफिक इंस्पेक्टर नरेश कुमार, सुखचैन सिंह एडवोकेट, गुरजीत सिंह पीएलवी लीगल टीम द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की महत्ता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इंस्पेक्टर नरेश कुमार
ने विद्यार्थियों को ट्रैफिक सिग्नलों, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव, नशे में वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सड़क पर छोटी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए सभी को ट्रैफिक नियमों की जानकारी होना और उनका सख्ती से पालन करना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं तो ट्रैफिक नियमों की पालना करें ही, साथ ही अपने परिवारजनों और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं की घटनाओं में कमी लाई जा सके।

