25 जुलाई से 27 जुलाई तक स्थापित किए गए हैं कंट्रोल रूम व हेल्प डेस्क
कैथल, 26 जुलाई। डीसी प्रीति ने बताया कि सीईटी के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला सचिवालय के द्वितीय तल स्थित कमरा नंबर 324 को कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके साथ ही बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क लगाए गए हैं। बाहरी जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों व कैथल से दूसरे जिलों में जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए व बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क कारगार
साबित हुए। कंट्रोल रूम 25 जुलाई को स्थापित किया गया था, जोकि 27 जुलाई तक संचालित रहेगा। इन सुविधाओं का परीक्षार्थियों द्वारा खूब लाभ लिया जा रहा है। ऐसे में परेशानी के आने से पहले ही समाधान संभव हुआ है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। टोल फ्री नंबर 1800-180-132, 01746-298928 तथा 01746-294040 पर कॉल करके परीक्षा से संबंधित जानकारी ले सकते हैं।

