कैथल, 27 जुलाई । एक तरफ जहां पर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा नशा ना करने बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी मुहिम तहत थाना गुहला पुलिस द्वारा एक नशा तस्कर को 410 ग्राम अफीम सहित काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना गुहला पुलिस के एएसआई मुकेश कुमार की टीम गश्त दौरान खरका से पिसोल रोड़ पर मौजूद थी। सहयोगी सुत्रो से पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि खरका निवासी दीपक
अपने गांव के आसपास ग्राहकों को अफीम बेचने का काम करता हैं। जो आज भी नहर पुल गांव खरका से अरनो रोड़ के पास नशीला पदार्थ बेचने के लिए खड़ा हैं, अगर तुरंत रेड की जाए तो उपरोक्त आरोपी को अफीम सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए नहर पुल गांव खरका अरनो पंजाब के
पास दबिश देकर सन्धिग्ध दीपक उपरोक्त को काबु कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार गुहला बंसी लाल के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में पॉलीथिन से 410 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना गुहला में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई अमित द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।

