कैथल, 23 अगस्त । जिला पुलिस द्वारा “नशा मुक्त हो जिला” अभियान के अंतर्गत नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए शनिवार को थाना राजौंद, कलायत, पूंडरी व चीका क्षेत्र में संदिग्ध नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा-निर्देशन एवं डीएसपी कुलदीप बेनीवाल की निगरानी में इस विशेष अभियान को अंजाम दिया गया। इस दौरान करीब 100 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी की 10 टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने एक साथ विभिन्न गांवों के लगभग 50 घरों की गहन तलाशी ली और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी। पुलिस टीमों ने
गांवों में जाकर स्थानीय लोगों, युवाओं व वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत की और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित की। साथ ही आमजन को नशे की लत से दूर रहने व समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूक भी किया गया।
एसपी आस्था मोदी ने स्पष्ट किया कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए इस तरह की सघन कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसना और जिले से नशा पूरी तरह समाप्त करना है। जिला पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे नशा तस्करी जैसी समाज विरोधी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और नशा मुक्त समाज बनाने में भागीदार बनें।

