पुलिस की नशा जागरूकता टीम लगातार आमजन को यह संदेश
कैथल । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की नशा जागरूकता टीम लगातार आमजन को यह संदेश दे रही है कि नशा शरीर को भीतर से खोखला कर देता है, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को नष्ट कर देता है और परिवारिक रिश्तों में दरार डाल देता है। नशे की लत अपराध को जन्म देती है और भविष्य को अंधकारमय बना देती है। पुलिस की टीम द्वारा
युवाओं से अपील की जा रही है कि वे नशे की लत से दूर रहें और अपने मित्रों व परिजनों को भी इससे बचने के लिए प्रेरित करें। जीवन में तरक्की, सफलता और खुशहाली केवल तभी संभव है जब युवा अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाएं और नशे से पूरी तरह दूर रहें। नशा जागरूकता टीम में शामिल एसआई कर्मबीर, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार,
महिला सिपाही किस्मत, एसपीओ राजपाल तथा एसपीओ प्रदीप कुमार की टीम आमजन को लगातार जागरूक कर रही है कि नशा तस्कर केवल अपना स्वार्थ साधते हैं और उनका मकसद समाज को बर्बाद करना होता है। ऐसे में हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह नशा तस्करी व नशा सेवन की सूचना तुरंत पुलिस को दे। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति की समस्या नहीं है बल्कि यह पूरे समाज और आने वाली पीढिय़ों के भविष्य को प्रभावित करता है। उन्होंने
कहा कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है, लेकिन इस लड़ाई को जीतने के लिए समाज के हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है। जब तक लोग स्वयं जागरूक होकर नशे को ना कहेंगे, तब तक यह बुराई पूरी तरह समाप्त नहीं होगी। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें, उनके मित्र मंडली व गतिविधियों पर नजर रखें और यदि नशे के कोई लक्षण दिखाई दें तो तुरंत इलाज करवाएं।

