कैथल । आरएसएस की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर वीरवार को जाट कालेज कैथल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर स्वयंसेवकों के साथ नगरवासियों का उत्साह देखने लायक था। कार्यक्रम का शुभारंभ संघ की पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित स्वयंसेवकों ने देशभक्ति प्रार्थना से किया। इसके बाद भारत माता की
जयघोष के बीच स्वयंसेवकों ने अनुशासित पथ संचलन निकाला। बैंड की धुनों पर सजे पथ संचलन का जगह-जगह स्वागत हुआ और लोगों ने फूल बरसाकर उत्साहवर्धन किया। उत्तर क्षेत्र के प्रचारक जतिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होना राष्ट्र के लिए गौरव की बात है। इन वर्षों में लाखों स्वयंसेवकों ने समाज
सेवा, राष्ट्र निर्माण और देश की मजबूती के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज भारत तेजी से तरक्की कर रहा है और विश्व की अग्रणी शक्तियों में शामिल हो चुका है। जतिन ने स्वयंसेवकों का आह्वान किया कि वे आगे भी आत्मनिर्भर भारत और विश्वगुरु भारत के निर्माण में पूरी शक्ति से जुटे रहें। कैथल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सतींद्र गर्ग ने कहा कि
आरएसएस स्वयंसेवकों की निस्वार्थ सेवा समाज और मानवता के लिए प्रेरणादायक है। भाजपा नेता कैलाश भगत ने भी संघ की शताब्दी पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। कैलाश भगत ने कहा कि संघ ने सदैव राष्ट्रभक्ति और संगठन की भावना को प्रबल किया है। आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, जो गर्व का विषय है। नगरवासी घरों और दुकानों से बाहर आकर सडक़ों पर एकत्र हुए और फूलों की वर्षा कर इस ऐतिहासिक क्षण को अविस्मरणीय बना दिया।

