कलायत, 25 सितंबर। पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों को स्वीकार करती है, जिनमें से एक प्रमुख चुनौती वित्तीय निर्भरता है। इस मुद्दे को हल करने के लिए महिलाओं को सामाजिक और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला से इस योजना के रूप में प्रदेश की महिलाओं को दीपावली का तोहफा दिया है।
पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा वीरवार को उपमंडल कलायत प्रशासन द्वारा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रही थी। सीटीएम गुरविंद्र व बीडीपीओ रितु शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर
पात्र महिलाओं को महीने के 2100 रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है। नवंबर माह में पात्र महिलाओं का योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इसको लेकर समाज कल्याण विभाग द्वारा कलायत में हजारों महिलाओं की पहचान कर ली है, जो इस योजना की पात्र हैं। उनसे संपर्क करके उनके आवेदन करवाए जा जाएंगे। आज इस कार्यक्रम
के माध्यम से भी काफी महिलाओं के आवेदन करवाए गए हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पात्र महिलाएं सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण करके आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने पंडित दीनदयाल की जयंती की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं के योजना के लिए लॉन्च किए गए ऐप पर पंजीकरण करवाने के
लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए। साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस अवसर पर तहसीलदार अजय सिंह, नगर पालिका सचिव पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

