Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपश्चिम बंगालकल्याण बनर्जी ने टीएमसी संसदीय दल के मुख्य सचेतक पद से दिया...

कल्याण बनर्जी ने टीएमसी संसदीय दल के मुख्य सचेतक पद से दिया इस्तीफा

कोलकाता, 04 अगस्त । पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं के बीच
मनमुटाव देखने को मिल रहा है। इस बीच पार्टी सांसद कल्याण बनर्जी ने टीएमसी संसदीय दल के
मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन पार्टी मुख्यालय ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।

तृणमूल कांग्रेस में कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच जुबानी जंग जारी है। दोनों नेता एक-
दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मामला इतना बढ़ गया कि कल्याण बनर्जी ने पार्टी मुख्यालय
को टीएमसी संसदीय दल के मुख्य सचेतक पद को छोड़ते हुए अपना इस्तीफा भेज दिया, लेकिन
उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं किया गया है।

सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी 7 अगस्त को कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा से
मिलेंगे और इस मुद्दे को सुलझाएंगे।

बता दें कि पिछले दिनों कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा के निजी जीवन को निशाना बनाते हुए कहा
था कि वह मुझे महिला विरोधी कहती हैं, लेकिन उन्होंने खुद 40 साल पुरानी शादी तुड़वा दी, एक
महिला की शादी तोड़कर 65 साल के व्यक्ति से विवाह किया। अब बताएं, असली महिला विरोधी कौन है, मैं या वह?

उन्होंने आगे कहा, “महुआ ने जिस महिला की शादी तुड़वाई, वह अब कहां जाएगी? वह राजनीति में
राहुल गांधी के नाम पर आईं, फिर टीएमसी ज्वाइन की और तृणमूल की लहर में विधायक और फिर
सांसद बनीं। अब वे अपनी ही सीट को नुकसान पहुंचा रही हैं। मुझे उनसे नारीवाद या स्त्री-द्वेष पर भाषण नहीं चाहिए।”

कल्याण बनर्जी ने साफ कहा, “मैं महिलाओं से कोई द्वेष नहीं करता हूं।” कल्याण बनर्जी का यह
बयान महुआ के उस पोस्ट के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं की “गैर-
जिम्मेदाराना टिप्पणियों” की सार्वजनिक आलोचना न करने पर पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments