Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलअतिरिक्त निदेशक कमलप्रीत कौर ने कैथल जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में...

अतिरिक्त निदेशक कमलप्रीत कौर ने कैथल जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में डिजिटल संसाधनों की स्थिति का किया निरीक्षण

की ली बैठक –मौके पर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कैथल, 9 जुलाई। अतिरिक्त निदेशक कमलप्रीत कौर द्वारा जिला कैथल के सरकारी विद्यालयों में आईसीटी लैब, लैंग्वेज लैब, डिजिटल बोर्ड, टैबलेट आदि डिजिटल संसाधनों की स्थिति एवं उनके उपयोग (यूटिलाइजेशन) की समीक्षा की गई। इस निरीक्षण का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में डिजिटल शिक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था।इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कैथल में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास, जिला गणित विशेषज्ञ छत्रपाल तथा सभी खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

कमलप्रीत कौर ने जिले के प्रमुख विद्यालयों का दौरा किया

बैठक के उपरांत कमलप्रीत कौर ने जिले के प्रमुख विद्यालयों का दौरा किया, जिनमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जखोली अड्डा कैथल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैलरम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाता शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान संसाधनों की स्थिति संतोषजनक पाई गई।अतिरिक्त निदेशक कमलप्रीत कौर ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि डिजिटल बोर्ड का उपयोग केवल व्हाइटबोर्ड की तरह नहीं, बल्कि ऑडियो-विजुअल माध्यम के रूप में भी किया जाए। आईसीटी लैब के सभी कंपोनेंट्स को अपडेट किया जाए ताकि छात्र तकनीकी रूप से सशक्त बन सके। छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा नियमित रूप से प्रदान की जाए और एनसीईआरटी सिलेबस के अनुसार पढ़ाई सुनिश्चित की जाए।  लैंग्वेज लैब का नियमित रूप से संचालन कर विद्यार्थियों की भाषाई दक्षता को बढ़ाया जाए। टैबलेट का रिकॉर्ड जिला तथा स्कूल स्तर पर पारदर्शी तरीके से रखा जाए। स्कूलों में साफ-सफाई की व्यवस्था विशेष रूप से डिजिटल उपकरणों के आसपास बेहतर हो।

शिक्षकों को डिजिटल

उन्होंने कहा कि शिक्षकों को डिजिटल माध्यमों का प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे प्रभावशाली शिक्षण कर सकें। छात्रों को डिजिटल उपकरणों के सुरक्षित और शिक्षाप्रद उपयोग के बारे में जागरूक किया जाए। स्कूलों को निर्देशित किया गया कि आईसीटी से संबंधित कोई उपकरण खराब हो तो तत्काल उसकी मरम्मत हेतु सूचना दें। उन्होंने लैब्स में इंटरनेट कनेक्टिविटी की स्थिति पर भी विचार किया गया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए।  स्कूलों में बच्चों को दिखाया जाने वाला डिजिटलाइज कंटेंट वेरीफाई एजेंसी से होना आवश्यक है इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी करने के आदेश दिए।

अतिरिक्त निदेशक कमलप्रीत कौर

अतिरिक्त निदेशक कमलप्रीत कौर ने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे स्कूलों में समय-समय पर डिजिटल संसाधनों की स्थिति की निगरानी करें और विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया को और अधिक रोचक तथा प्रभावी बनाएं। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को डिजिटल शिक्षा के अवसर मिलने चाहिए ताकि वे बदलते समय के साथ कदम मिला सकें।जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास ने बताया कि कैथल जिले को विद्यार्थियों के लिए कुल 27 हजार 672 टैबलेट एवं शिक्षकों के लिए 1,870 टैबलेट प्राप्त हुए हैं। अब तक विद्यार्थियों को 27 हजार 532 और शिक्षकों को 1,750 टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं। शेष टैबलेट की शीघ्र आपूर्ति व वितरण हेतु कार्यवाही जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments