Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलचेयरमैन ने खाटू श्याम धाम के लिए निशुल्क बस को हरी झंडी...

चेयरमैन ने खाटू श्याम धाम के लिए निशुल्क बस को हरी झंडी देकर किया रवाना

कैथल । लाला लाजपत राय कॉम्प्लेक्स से श्री खाटू श्याम एवं सालासर सेवा समिति की 70वीं निशुल्क बस रवाना हुई। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतीश शर्मा सिरट मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। समिति के प्रमुख मनोज सिंगला ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। वहीं सोमनाथ गुप्ता ने पटका पहनाकर उनका सम्मान किया तथा चिराग बंसल

और राजीव चौधरी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। पूजा-अर्चना के उपरांत सतीश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। रवाना होते ही बस में सवार श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम और सालासर बाबा के जयकारे लगाए। सतीश शर्मा ने कहा कि समाज सेवा सबसे श्रेष्ठ सेवा है और समिति जिस निष्ठा एवं समर्पण के साथ यह कार्य कर रही है, वह अनुकरणीय है।

उन्होंने संस्था की प्रशंसा करते हुए बताया कि सर्दियों को देखते हुए समिति द्वारा जल्द ही जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएंगे। साथ ही कंठाला गांव के स्कूल में बच्चों को जूते भी दिए जाएंगे ताकि कोई बच्चा ठंड के कारण शिक्षा से न

चूके। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं और मानवता को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम में प्रकाश बंसल, राजेंद्र बंसल, विकास गर्ग एडवोकेट, राजीव चौधरी, भीम सैन वधवा, राजेश पांचाल, अंजू बंसल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments