कैथल । दिल्ली स्थित एक पांच सितारा होटल में आयोजित प्रीसियस बैंक्विट स्टार अचीवर अवॉर्ड सीजन-17 में कैथल के ज्योतिषाचार्य स्वामी दयानंद साबरी को अभिनेता सोनू सूद द्वारा बेस्ट एस्ट्रोलॉजर ऑफ इंडिया सम्मान पत्र एवं अवॉर्ड प्रदान किया गया। स्वामी दयानंद साबरी की ज्योतिष विद्या में चार दशक से भी अधिक की अद्भुत सेवाओं को विशेष रूप से सराहा गया। उल्लेखनीय है कि स्वामी साबरी इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी विशिष्ट पहचान
बना चुके हैं। उन्हें भारत के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। ज्योतिष के क्षेत्र में 40 वर्षों से अधिक समय से सक्रिय स्वामी साबरी ने हजारों लोगों का मार्गदर्शन किया है और उनकी भविष्यवाणियां कई बार अत्यंत स्टीक साबित हुई हैं। दयानंद साबरी के निजी सचिव रमेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि स्वामी जी जल्द ही
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी विद्वत्ता का परचम लहराने वाले हैं। वे 22 मई को जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह सम्मेलन विश्व भर के नामी ज्योतिषाचार्यों और शोधकर्ताओं का एक बड़ा मंच माना जाता है जहां विभिन्न देशों से आए विशेषज्ञ अपने अनुभवों, शोधों और ज्योतिषीय
सिद्धांतों पर विचार-विमर्श करेंगे। रमेश ने कहा कि स्वामी जी का उद्देश्य ज्योतिष विद्या को वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ आम जन तक पहुंचाना है, ताकि लोग अंधविश्वास से दूर रहकर ज्योतिष के वास्तविक स्वरूप को समझ सकें। दिल्ली में प्राप्त यह सम्मान स्वामी दयानंद साबरी की लम्बी साधना, अथक प्रयासों और उनके ज्ञान की अनुपम धरोहर का प्रतीक है।

