कैथल । श्री मणिमहेश मंडल द्वारा मासिक 105वां त्रियोदशी भंडारे का आयोजन छज्जू सराय कोठी गेट पर लगाया गया। भंडारे का शुभारंभ सदस्य आशु गर्ग, गुरुदेव द्वारा विद्क्यार कुंड पर बने प्राचीन शिव मंदिर में शिव पूजा और कन्याओं को भोजन खिलाकर किया। मंडल के प्रधान दीपक गुप्ता ने बताया कि भंडारा लगने से भाईचारा बढ़ता है, अपनेपन की
भावना जागृत होती है। मंडल की तरफ से भंडारा प्रत्येक कृष्ण पक्ष की शिव त्रियोदशी पर लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि भंडारे से सुख, समृद्धि व शांति प्राप्त होती है। अगला 106वां भंडारा 17 दिसंबर को लगाया जाएगा। आज के भंडारे में रमेश, राकेश धमीजा, राहुल, बॉबी, सेवादार मिंटा, गुरुदेव, सुदामा, ने भी सहयोग किया।

