कैथल । पुलिस लाइन में सोमवार को जनरल परेड का आयोजन किया गया। परेड का निरीक्षण अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक करनाल मंडल, करनाल एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण व एसपी उपासना द्वारा किया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस बल को सजग, अनुशासित और प्रोफेशनल तरीके से कार्य करने के लिए विशेष रूप से निर्देशित
किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि परेड दौरान डीएसपी बीर भान, डीएसपी ललित कुमार, डीएसपी गुरविंद्र सिंह, डीएसपी सुशील प्रकाश, सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी, व एसपी ऑफिस स्टाफ सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। एडीजीपी डॉ. एम.रवि किरण ने परेड निरीक्षण के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि अपराध व अपराधियों
पर सख्त शिकंजा कसना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी टीमवर्क के साथ दृढ़ इच्छा शक्ति से कार्य करें। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के महत्व पर भी जोर दिया तथा कहा कि अच्छी फिटनेस बेहतर पुलिसिंग की कुंजी है। परेड के बाद एडीजीपी ने पुलिस कर्मचारियों की
विभागीय समस्याओं को भी सुनकर उनका समाधान किया गया। तत्पश्चात एडीजीपी द्वारा पुलिस लाइन स्थित परिवहन शाखा, साइबर सैल व अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया गया जहां उन्होंने कार्यप्रणाली की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक, अनुशासन व सतर्कता के साथ कार्य करते हुए जिला कैथल को अपराध
मुक्त वातावरण प्रदान करना हर पुलिसकर्मी का दायित्व है। जिला पुलिस को हर स्तर पर बेहतर करने के लिए सभी उपाय किए जाएंगे।

