आगामी 21 नवंबर गांव धनौरी में जिले में प्रवेश करेगी यात्रा
कैथल, । गुहला-चीका एसडीएम कैप्टन प्रमेश कुमार ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित चार विशाल यात्राओं में से एक यात्रा 21 नवंबर को कैथल जिले के धनौरी
गांव में प्रवेश करेगी, जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। यह यात्रा आठ नवंबर को सिरसा जिले के रोड़ी गांव से शुरू हुई थी। यात्रा के स्वागत के लिए सभी संबंधित विभाग एवं सिख समाज के लोग तैयारियां पूरी रखें। यह एक अत्यंत श्रद्धा और गरिमा का विषय है।
गुहला-चीका एसडीएम प्रमेश कुमार सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों व सिख समाज के लोगों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। इस मौके पर उनके साथ कैथल एसडीएम अजय सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा 21 नवंबर को कैथल में धनौरी गांव में प्रवेश करेगी। जहां से बरटा, सांघन, मालखेड़ी, पाड़ला,
विश्वकर्मा चौक कैथल, पूंडरी सहित विभिन्न गांवों से होते हुए हाबड़ी जाएगी और फिर वापस रात्रि ठहराव कैथल श्री गुरु नीम साहिब गुरुद्वारे में होगा। जहां से अगली सुबह यह यात्रा शहर के विभिन्न चौक से होते हुए सीवन, पोलड़, कांगथली, डेरा कारसेवा होते हुए चीका से आगे के रूट पर जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अपने विभाग से संबंधी जिम्मेदारियों का गंभीरता से पालन करें, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
एसडीएम प्रमेश कुमार ने निर्देश दिए कि कैथल जिले में प्रवेश करने पर यात्रा का भव्य और पारंपरिक स्वागत सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए कई जगह पर स्वागत गेट तैयार किए जाएं। यात्रा के मार्ग और संगत (श्रद्धालुओं) के ठहरने के स्थानों पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जाए। यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए एक विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए, ताकि आमजन और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इसी प्रकार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, जिसमें पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित हो।
एसडीएम अजय सिंह ने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धा भाव और धार्मिक गरिमा बनी रहे। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को याद करते हुए कैथल जिले में इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। यह यात्रा गुरु साहिब की शिक्षाओं और बलिदान को जन-जन तक पहुंचाएगी।
इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता वरुण कंसल, रेडक्रास से डा. बीरबल दलाल, सिख समाज से अजीत सिंह, साहब सिंह, रणजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

