कैथल, । विधायक सतपाल जांबा ने सोमवार को पूंडरी विधानसभा में करीब 3 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का शिलान्यास व उद्घाटन किया। उन्होंने लगभग 48 लाख 36 हजार रुपये की लागत बनी फरल से खेड़ी मटरवा, 1 करोड़ 31 लाख 79 हजार रुपये की लागत से फतेहपुर से खेड़ी मटरवा सड़क का उद्घाटन किया। इसी प्रकार विधायक ने 57
लाख 31 हजार रुपये की लागत से खेड़ी मटरवा नहर ब्रिज से डूलयाणी सड़क, 63 लाख 58 हजार रुपये की लागत से बुच्ची अप्रोच रोड तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।
विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि पूंडरी विधानसभा में करोड़ों रुपये के विकास कार्य निरंतर करवाएं जा रहे है। सड़कों के दुरुस्तीकरण कार्य पर सरकार की पूरी निगरानी है। इन सड़कों के बनने से विकास को ओर अधिक गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जहां-जहां से भी सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामीणों की मांगे आती है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा
करवाने का काम किया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, जल निकासी व अन्य मूलभूत समस्याओं को निरंतर पूरा करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी देश व प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास और सबका विश्वास की नीति पर चलकर कार्य कर रहे है। हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। महिलाओं का उत्थान व सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में लाखों महिलाओं को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ प्रदान किया गया। जगमग योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे
लाइट उपलब्ध करवाने का कार्य किया गया है। युवाओं को सरकारी नौकरियों में अवसर मिले, इसके लिए मेरिट के आधार पर नौकरियां प्रदान की जा रही है। खेलों में हरियाणा के युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो, इसके लिए सरकार अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को निर्धारित प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा नशे को जड़ से खत्म करने के लिए शहरी व ग्रामीणों क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

