कैथल,। डीसी एवं जिला रेडक्रास सोसायटी कैथल की अध्यक्ष प्रीति के कुशल मार्गदर्शन में पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रास विद्यार्थी प्रशिक्षण शिविर की सोमवार को शुरुआत हुई। जाट आईटीआई कैथल के प्राचार्य डा. कुलदीप गोपेरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शिविर का शुभारंभ सर जीन हेनरी डयूनेन्ट की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। यह शिविर भारतीय रेडक्रास सोसायटी राज्य शाखा हरियाणा चंडीगढ़ एवं जिला रेडक्रास सोसायटी कैथल के संयुक्त तत्वाधान में 21 नवंबर तक जाट कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।
डीसी प्रीति ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं में मानवीय मूल्यों, स्वास्थ्य जागरूकता एवं सामाजिक दायित्व की भावना को प्रोत्साहित करने, प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण, रक्तदान जागरूकता, आपदा प्रबंधन तथा सामुदायिक सेवा गतिविधियाँ आदि सेवा का भाव प्रदर्शित करने के उद्देश्य से जाट महाविद्यालय कैथल में आयोजित किया जा रहा है।
डा. कुलदीप गोपेरा ने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि जिला रेडक्रास सोसायटी कैथल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय शिविर में जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसका हमें अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। शिविर के बाद अपने अपने कालेज में अपने अनुभव साझा करें।
जिला रेडक्रास सोसायटी कैथल के सचिव रामजी लाल ने कहा कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी एक मानवतावादी संगठन है, स्वास्थ्य सेवा और मित्रता का सिद्धान्त लेकर आगे बढ़ता है। निस्वार्थ सेवा भावना हमें हमेशा महान संगठनो से प्राप्त होती है। उन्होंने पांच दिवसीय शिविर में आयोजित होने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। इस शिविर में जिला
कैथल के 20 महाविद्यालयों से 100 विद्यार्थी और 20 यूथ रेडक्रॉस काउंसलर भाग ले रहे हैं। जिला यूथ रेडक्रास संयोजक प्राध्यापक महिपाल ने प्रतिभागियों को रेडक्रॉस शपथ दिलाई। प्रशिक्षण अधिकारी डा. बीरबल दलाल ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर काउंसलर अंजू शर्मा, रामपाल, पवन कुमार, रतन लाल, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

