कैथल,।कांग्रेस पार्टी द्वारा कैथल जिला लीगल डिपार्टमेंट का अध्यक्ष नियुक्त किए गए मुकेश राणा ने किसान भवन पहुंचकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, विधायक आदित्य सुरजेवाला व सुदीप सुरजेवाला का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुकेश राणा ने पार्टी की जिम्मेदारी सौंपने के लिए सुरजेवाला का धन्यवाद देते हुए कहा कि वे कैथल जिले में कांग्रेस की कानूनी लड़ाई को मजबूत बनाएंगे।
मुकेश राणा ने कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला जी और आदित्य सुरजेवाला जी के नेतृत्व में कैथल में कांग्रेस और ज़्यादा मजबूत हो रही है। मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं उनका हृदय से आभारी हूं। मैं पार्टी के हितों की रक्षा के लिए कानूनी मोर्चे पर पूरी ताकत लगाऊंगा।
इस मौके पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुकेश राणा को बधाई देते हुए कहा कि लीगल डिपार्टमेंट पार्टी की रीढ़ है और मुकेश राणा जैसे समर्पित कार्यकर्ता से कैथल में कांग्रेस को नई ताकत मिलेगी। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचन्द्र गुर्जर ढाँड़, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जोरा सिंह सिनंद, एडवोकेट सुरेन्द्र रांझा, सर्व ब्राह्मण युवा सभा प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर
शर्मा पाड़ला, एडवोकेट सुरेश मान, प्रवीण राणा पाड़ला, राज राणा, पूर्व सरपंच पवन राणा, सतीश राणा, नाथी राम राणा, सोनू राणा नंबरदार, रविन्द्र राणा, कुलदीप राणा, बिल्ला राणा, भीम शर्मा, बिट्टू भारद्वाज, केहर सिंह राणा, जयकिशन मान, दर्वेश कादियान एडवोकेट, राजा जाखौली सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

