Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलरात के समय 2 चोरों को काबू करने वाले पुलिस कर्मचारियों को एसपी ने...

रात के समय 2 चोरों को काबू करने वाले पुलिस कर्मचारियों को एसपी ने किया सम्मानित

कैथल, 10 नवंबर । जिला पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में किए जा रहे सराहनीय कार्यों को प्रोत्साहित करने हेतु एसपी उपासना द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में, थाना शहर की राइडर टीम में तैनात एएसआई भूप सिंह तथा होमगार्ड बलिंद्र को रात के समय चोरी

करते हुए 2 आरोपियों को मौके पर काबू करने पर एसपी उपासना द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 31 अक्तूबर की रात लगभग 3 बजे थाना शहर क्षेत्र के अंतर्गत दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे 2 आरोपियों को राइडर टीम द्वारा तत्परता व सूझबूझ दिखाते हुए

मौके पर काबू किया गया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में विधिक कार्रवाई अमल में लाई गई। एसपी उपासना ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराधियों में भय उत्पन्न करने हेतु पुलिस कर्मियों द्वारा की जाने वाली सक्रिय एवं जिम्मेदारीपूर्ण ड्यूटी बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर मनोबल

बढ़ाना पुलिस विभाग की प्राथमिकता है। एसपी ने कहा कि निष्ठा पूर्वक डयूटी करके खाकी का मान-सम्मान रखने वाले पुलिस कर्मचारियों पर विभाग को गर्व है, तथा कैथल पुलिस के अन्य जवान इनसे प्रेरणा लेकर निष्ठापूर्वक कर्तव्य पालना करें। बहादुरी से निष्ठा पूर्वक ड्यूटी करने वाले कर्मचारी-अधिकारियों को आगे भी इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments