कैथल । जिला जेल में सोमवार सुबह एक 25 वर्षीय कैदी ने बैरक के सरियों पर कपड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गांव पीडल निवासी बलविंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो हत्या के मामले में पिछले तीन वर्षों से जेल में बंद था। सोमवार को सुबह जब कैदी उठे तो उन्हें बलविंद्र बैरक के सरियों पर एक कपड़े के सहारे लटका मिला।
घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को अवगत कराया। एसीपी नरेश ने बताया कि शव को फंदे से उतारकर नागरिक अस्पताल कैथल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहां कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि बलविंद्र पर वर्ष 2022 में चीका के एक व्यापारी की हत्या का आरोप था। बताया
जाता है कि उसने व्यापारी के साथ सांझे में कारोबार शुरू किया था लेकिन आर्थिक लेन-देन को लेकर विवाद बढ़ गया। व्यापारी द्वारा धोखाधड़ी करने पर बलविंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। मामले में वह पिछले तीन वर्षों से जेल में था। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जांच शुरू कर दी है। जेल प्रशासन ने
मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि बलविंदर पर चीका में एक व्यापारी की हत्या करने का आरोप था। 2022 में उसने व्यापारी के साथ मिलकर बिजनेस शुरू करने के लिए मोटी रकम खर्च कर दी थी, लेकिन बाद में वह व्यापारी उसके साथ बेईमानी करने लगा और उसके रुपए हड़प गया। फिर बलविंद्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद वह 3 साल से जेल में बंद था। बताया जा रहा है कि
बलविंद्र के साथ उसी हत्या मामले में उसके कुछ दोस्त भी आरोपी थे। हाल ही में उन्हें जमानत मिल गई थी, जबकि बलविंद्र की जमानत अर्जी अदालत ने खारिज कर दी थी। सिटी थाना कैथल के एसआई रणदीप सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा बलजीत के बयान दर्ज कर इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है।

