कैथल । गांव ग्योंग के निवासियों ने सरकार से नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की और अपनी समस्याओं का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। गांव वासी रोशनी, अंग्रेजो, कमलेश, अनीता, वेदो, चलती, माया, महिंद्रा, कलादेवी, शीशपाल, रामनिवास, विजय, निवासा राम आदि ने बताया कि सरकार द्वारा हमें आवास के नाम से कॉलोनी मंजूर की गई है। हमारी
पहली किश्त मार्च 2025 में आ चुकी है। हमने एक महीने के अंदर अंदर मकान तुड़वाकर दोबारा दीवार खड़ी कर दी। अगली किश्त आने पर छत डालनी थी लेकिन लगभग 8 महीने से ज्यादा का समय गुजर गया अब तक दूसरी किश्त नहीं आई। ऊपर से लगातार ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है और हमारे पास सर छुपाने के लिए कुछ नहीं है जिस कारण हम
बड़ी परेशानी से जूझ रहे हैं। हम लगभग पिछले 1 साल से इसी चक्कर में फंसे हुए हैं, ना कोई काम धंधा कर पा रहे हैं और ऊपर से यहां वहां प्रशासन के चक्कर आए दिन लगाने पड़ रहे हैं जिस कारण परिवार का गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है। आज हमने हमारी समस्या का ज्ञापन उपायुक्त को दे दिया है और उपायुक्त ने हमें आश्वासन दिया है कि जल्द
ही आपकी बकाया किश्त जारी कर दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार हमारी समस्याओं की ओर इसी तरह अनदेखी करेगी तो हमें मजबूरन आंदोलन पर उतरना पड़ेगा।

