ढांड, 10 नवंबर । गुरुकुल ऑफ एक्सीलेंस पबनावा के अध्यक्ष बलिंद्र आर्य ने कहा कि हम सबको आपसी भाईचारा, एकता, शांति, सद्भाव की भावना के साथ समाजहित के कार्य करने चाहिए। जरुरतमंद लोगों की सेवा करना ही सही मायने में समाज सेवा है। ऐसे नेक पुनीत कार्यों से परमात्मा भी प्रसन्न होते है। गांव पबनावा में एक भेंटवार्ता में बातचीत
करते हुए बलिंद्र आर्य ने शिक्षा और संस्कारों पर बल देते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सस्कारों पर भी ध्यान देना चाहिए, ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके। शिक्षा के साथ समाज की तरक्की के लिए संस्कारों का भी बहुत महत्व है। इसके साथ सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लडऩी चाहिए। उन्होंने कहा कि
हम सबको चाहिए कि हम समय-समय पर समाज में फैल रही कुरीतियों को लेकर समाज के लोगों को जागरुक करें, ताकि सामाजिक बुराईयों को जड़मूल से समाप्त किया जा सके। अध्यक्ष बलिंद्र आर्य ने कहा कि समाज में एक-दूसरे की मदद करके भी भाईचारे को मजबूत किया जा सकता है। एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होकर एक-दूसरे के साथी
बनने के साथ हमदर्द बनें, ताकि समाज में भाईचारे की भावना पैदा हो और हमारा समाज मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे से बढक़र कुछ नहीं है, इसलिए समाज को तरक्की व उन्नति की राह पर अग्रसर करते हुए सभी एकजुट होकर भाईचारे को मजबूत करने की दिशा में कार्य करें।

