चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड-डडवाना
ढांड, 10 नवंबर।चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड-डडवाना, कैथल की छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज जूडो चैंपियनशिप में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 15 महाविद्यालयों की छात्राओ ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में सीना और अंजू बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्राओं और जानवी बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष की छात्रा
ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि से महाविद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता शर्मा ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्राओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि महाविद्यालय के खेल विभाग से मैडम नेहा के समर्पित प्रयासों का भी फल है। उन्होंने कहा कि
महाविद्यालय खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी छात्राओं को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और खेल भावना का परिचय दिया, जिससे
महाविद्यालय का नाम रोशन हुआ है। महाविद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कालेज में पहुंचने पर प्राचार्य सहित स्टाफगण ने स्वागत किया और विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

