काठमांडू, 25 जून । पतंजलि ट्रस्ट जमीन घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो की तरफ से
आरोपित बनाए गए नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव नेपाल बुधवार को विशेष अदालत में अपना
बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे हैं। बयान पूरा होने के बाद उनकी जमानत पर आज ही सुनवाई हो सकती है।
पतंजलि ट्रस्ट के नाम पर सरकारी जमीन को सस्ते दामों में देने और उसे बेच कर मोटा मुनाफा
कमाने के आरोप में नीतिगत निर्णय करने वाले तत्कालीन प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल को एंटी
करप्शन ब्यूरो ने आरोपित बनाया है। आज इस मामले की पहली सुनवाई हो रही है जिसमें वो अपना
बयान दर्ज कराने पहुंचे हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री को विशेष अदालत में सरकारी वकील के समक्ष अपना बयान देना होगा। उनके
खिलाफ दायर चार्जशीट के आरोपों को लेकर उनसे सवाल-जवाब किया जाएगा।
माधव नेपाल के साथ विशेष अदालत पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद बंदी ने कहा कि सरकारी वकील
के समक्ष अगर आज बयान पूरा हो गया तो उनकी जमानत को लेकर भी आज ही विशेष अदालत में बहस की जाएगी।
गोविंद बंदी ने कहा कि बयान के आधार पर अदालत यह तय करेगी कि पूर्व प्रधानमंत्री माधव नेपाल
को न्यायिक हिरासत में भेजना है या फिर वो जमानत पर रह कर भी अपना मुकदमा लड़ सकते हैं।
विशेष अदालत के भीतर पूर्व प्रधानमंत्री बयान दर्ज करवा रहे हैं, वहीं उनके सैकड़ों समर्थक अदालत
के बाहर जमा हुए हैं। भीड़ को देखते हुए अदालत के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

