कैथल । भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अपने 69वें स्थापना दिवस एवं बीमा सप्ताह के उपलक्ष्य में निगम कार्यालय परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, अभिकर्ताओं तथा ग्राहकों ने रक्तदान किया। शिविर में 69 से अधिक स्वयं सेवकों ने रक्तदान कर समाजसेवा एवं मानवता का परिचय
दिया। इस आयोजन में नोबल ब्लड बैंक का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मनमोहन सिंह ठाकुर मुख्य प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम कैथल ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान महादान है, यह एक ऐसा अमूल्य उपहार है जो किसी के जीवन को बचा सकता है। निगम सदैव सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यों में अग्रसर रहता है
और इस प्रकार के आयोजन से समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद वर्गों को सहयोग प्रदान करता है। इस अवसर पर निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं अभिकर्ता वर्ग ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी समाजसेवा की इस परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे।

