कहा : मोदी-नायब सरकार ने पारदर्शिता और व्यवस्था को सरल बनाया
ढांड, 29 जून । भाजपा ढांड मंडल उपाध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच कृष श्योकंद जाजनपुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा बीते 11 साल में पारदर्शिता और व्यवस्था को सरल बनाया गया है, इससे आमजन को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। मोदी-नायब सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है और जनता की आशाओं पर
खरी उतरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की सैंकड़ों योजनाओं का घर बैठे लाभ उठाने की व्यवस्था की बदौलत आज आमजन में भाजपा सरकार के प्रति संतुष्टि का भाव है। पात्र परिवारों को सरकार की लाभकारी योजनाओं को घर बैठेे लाभ मिल रहा है। गांव जाजनपुर में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए भाजपा नेता कृष श्योकंद जाजनपुर ने कहा कि बीते
11 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की प्रदेश सरकार द्वारा गरीब, वंचित व जरूरतमंद के उत्थान को लेकर प्रभावी कदम उठाए गए हैं। इससे आमजन में भाजपा सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। पूर्व सरपंच कृष श्योकंद जाजनपुर ने कहा कि भाजपा सरकार निरंतर आमजन, किसान, युवा, महिला, गरीब
कल्याण की दिशा में काम कर रही है। सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता की बदौलत आज युवाओं को योग्यता के आधार पर अवसर मिल रहे हैं, जिससे उनमें प्रतियोगी भावना बढ़ी है। यही नहीं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का भी लाभ उठाकर युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा राज में हर वर्ग खुशहाल है।

