कैथल । गणेश चतुर्थी पर सर्राफा बाजार में गणपति सेवा मंडल द्वारा गणपति महाराजा की स्थापना की गई। सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में पार्क रोड हनुमान मंदिर से गणपति जी की मूर्ति को लाया गया। बेंडबाजों के साथ सर्राफा बाजार में 29वां स्थापना दिवस मनाया गया। मंडल के प्रधान रिंकू वर्मा ने बताया कि 31 अगस्त को भंडारा किया जाएगा, चार सितंबर को
श्री खाटू श्याम का जागरण होगा, छह सितंबर को गणपति जी की मूर्ति का विसर्जन ढोल-नगाड़ों के साथ काकौत नहर में किया जाएगा। रिंकू वर्मा ने बताया कि गणपति महाराज की प्रतिदिन सुबह सात बजे और शाम को सात बजे आरती होगी,
आरती के बाद हर दिन भक्तों को प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर राकेश वर्मा, रोहित सर्राफ, राजकुमार वर्मा , सोनू वर्मा, रोहित सिंगला, भगवान दास वर्मा, डा. श्याम साहनी, कमल छाबड़ा, राजेश निरवानिया सहित सर्राफा बाजार के सभी श्रद्धालु उपस्थित रहे।

