Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलराजौंद के वार्ड नंबर 8 की कच्ची गली से निकलना हुआ दुश्वार

राजौंद के वार्ड नंबर 8 की कच्ची गली से निकलना हुआ दुश्वार

राजौंद, 9 अक्तूबर : राजौंद के वार्ड नंबर 8 की कच्ची व टूटी गली में टूटी हुई नाली की वजह से हर वक्त गली में पानी भरा रहता है। इस कारण लोगों के साथ-साथ स्कूल में जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को कीचड़ भरी गली से निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 4- 5 साल से टूटी यह गली लोगों के लिए सबब बनी हुई है। यहां तक

कि गली के दोनों साइडों की नालियां भी पूरी तरह टूटी हुई है जिससे पूरे मुहल्ले का पानी कच्ची गली में ठहर जाता है। सुबह-सुबह स्कूल जाते छोटे-छोटे बच्चों को निकालने में भारी परेशानी हो रही है। यहां तक कि यहां के स्थानीय लोग नरकीय जीवन जी रहे हैं। वार्ड वासी हुकमी, कर्म, सेमी लाल, रामपाल, किताबो, चतरो, मीना, रमेश, राजा, नरेश,

रजनी, मि_ू आदि ने कहा कि इस टूटी हुई गली में सीवरेज पाइप डाले जाने के बाद गली की हालत और भी दयनीय हो गई हैक्योंकि सीवरेज लाइन तो बना दी गई पर वाटर पाइप लाइन नहीं डाली गई है जिससे नगरपालिका द्वारा गली का निर्माण नहीं किया जा रहा है। ना ही सीवरेज ठेकेदार द्वारा सीवरेज लाइन डालने के बाद इस गली को रिपेयर करवाई गई।

लोगों का कहना है कि इस वाल्मीकि बस्ती के लोगों की सुनवाई करने वाला शायद कोई नहीं है। टूंटी के पानी घरों में प्रयोग करने के बाद सारा पानी मकानों की नींवों को खोखला कर रहा है जिसका खामियाजा इस बस्ती के लोग मकान गिरकर भुगत सकते हैं क्योंकि कुछ मकानों की दीवारों के तीन-तीन टुकड़े हो चुके हैं जिससे कभी भी घर की दीवारें गिर

सकती है। इसका जिम्मेदार जनस्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका प्रशासन होगा। कई बार गली की व घरों में आई दरारों के बारे अवगत करवाया जा चुका है। वार्डवासियों ने गली के निमार्ण से पहले वाटर पाइप लाइन डलवाने के लिए संबंधित विभाग और हरियाणा सरकार से अपील की है कि जिले व नगर राजौंद में वाटर पाइप लाइन के पाइप जल्दी से जल्दी उपलब्ध करवाएं जाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments