विधायक सतपाल जांबा फतेहपुर में कार्यकत्र्ताओं के साथ होंगे शामिल
ढांड, 30 अगस्त । पूंडरी विधायक सतपाल जांबा के निजी सचिव डॉ. बलविंद्र मैहला संगरौली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात 31 अगस्त रविवार को प्रात: 11 बजे देशभर में प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने
बूथ केंद्रों पर एकत्रित होकर इस कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुनें। जानकारी देते हुए विधायक सचिव डॉ. बलविंद्र मैहला ने बताया कि पूंडरी के फतेहपुर में बूथ संख्या 78, गांव फतेहपुर (गुरुनानक हॉस्पिटल) में विशेष आयोजन किया जा रहा है, आयोजन में हलका विधायक सतपाल जांबा स्वयं उपस्थित होंगे और जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और
स्वयंसेवक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार केवल मार्गदर्शक ही नहीं, बल्कि राष्ट्र के भविष्य की दिशा तय करने वाले होते हैं। ‘मन की बात’ के माध्यम से वे देशवासियों से सीधे संवाद स्थापित करते हैं, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। इस राष्ट्रीय संवाद में सहभागिता कर ‘नए भारत’ के संकल्प को और सशक्त बनाएं।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल प्रधानमंत्री के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है, बल्कि समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाकर संवाद की संस्कृति को प्रोत्साहित करना भी है। विभिन्न गांवों व बूथों पर भी इसी तरह के आयोजन किए जा रहे हैं।

