ढांड, 30 अक्तूबर। आज चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढांड डडवाना में प्राचार्या डॉ संगीता शर्मा के मार्गदर्शन में अर्थशास्त्र व वाणिज्य विभाग द्वारा विश्व बचत दिवस के अवसर पर एक विस्तारित व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में वाणिज्य विभाग से डॉ निशि व अर्थशास्त्र विभाग से अनु वालिया ने छात्राओं को इस
दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी। डॉ. निशि ने बताया कि विश्व बचत दिवस प्रत्येक वर्ष 31 अक्तूबर को विश्व भर में व्यक्ति और राष्ट्र की बचत और वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। परंतु भारत में 31 अक्तूबर 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मृत्यु के बाद इस दिन को 30 अक्तूबर को मनाया जाता है। मैडम अनु वालिया ने
बताया कि वर्ल्ड सेविंग दिवस 2025 की थीम आपका भविष्य बचत से शुरू होता है यह संदेश युवाओं को लक्षित करता है। ताकि वे कम उम्र से ही आर्थिक अनुशासन अपनाए और जिम्मेदार निवेश की ओर कदम बढ़ाए । प्राचार्या डॉ संगीता शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय सुरक्षा उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है व प्रत्येक व्यक्ति के
जीवन में बचत का महत्व है। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बचत न केवल भविष्य को सुरक्षित करती है बल्कि अपव्यय से बचाकर संसाधनों का संरक्षण भी करती हैं। अंत में छात्राओं से बचत से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसमें उन्होंने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

