कहा : दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना लागू कर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया
ढांड, 30 अगस्त । भाजपा ढांड मंडल अध्यक्ष विजेंद्र मैहला जडौला ने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार हर संकल्प को पूरा कर रही है। भाजपा जो कहती है उसे संकल्प के साथ पूरा करती है, जबकि कांग्रेस का काम सिर्फ झूठ बोलकर भ्रम फैलाना रह गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा की माताओं, बहनों और बेटियों के लिए
दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत 25 सितंबर से 2100 रुपये देने की घोषणा कर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए विजेंद्र मैहला ने दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना के वादे को पूरा करने पर नायब सरकार का आभार जताते हुए कहा कि नायब सरकार नायाब कार्य कर रही है। चिरायु-आयुष्मान
योजना के तहत गरीबों को 10 लाख और 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुगों को 5 लाख रुपये का फ्री इलाज की सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि 22 लाख लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। नायब सरकार किसानों को सभी 24 फसलों पर एमएसपी देने का काम कर रही है। हरियाणा में भाजपा सरकार ने करीब 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची और
बिना खर्ची के नौकरी देने का काम किया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष मैहला ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले दस सालों में किसानों को फसल खराबे के मुआवजे के लिए रूप में 15 हजार 465 करोड़ रुपये दिए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भी लगभग किसानों के खातों में लगभग सात हजार करोड़ रुपये डाले गए हैं।

