ढांड, 16 अक्तूबर । आज पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पबनावा में मेंटरिंग ऑफ स्कूल के तहत भेरियां गवर्मेंट कॉलेज पिहोवा से डॉ. ललित वत्स की नेतृत्व में साइंस गतिविधि का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश कुमार और कैमिस्ट्री की प्राध्यापिका ललिता मौजूद रही। इसके अंतर्गत साइंस की एक्टिविटी और 5
पोस्टर मेकिंग, प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता आदि करवाया गया। इस में साइंस के सभी बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और इस आयोजन को सफल बनाया। इसका उद्देश्य बच्चों में मेकिंग और डूइंग को बढ़ावा देना था।

