ढांड, 16 अक्तूबर । भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक और मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड- डडवाना, कैथल में आज प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा के निर्देशन से एक विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता डॉ. कलाम के विज्ञान, 5
शिक्षा और युवाओं के प्रति योगदान को श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित की गई। इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, और डॉ. कलाम के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक तथ्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। प्रश्नोत्तरी में विज्ञान विभाग की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप 5
प्रज्वलन के साथ की और डॉ. कलाम के विचारों पर प्रेरक वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम का जीवन हर छात्र के लिए एक उदाहरण है्र्र्र्र्र, उन्होंने सदा सपने देखने, उन्हें पूरा करने और देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा दी है। प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया। छात्राओं को विज्ञान के विविध विषयों जैसे भौतिकी, रसायन, अंतरिक्ष विज्ञान आदि
से संबंधित प्रश्नों की श्रृंखला में भाग लेने का अवसर मिला। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका प्रोफेसर अनु वालिया ने निभाई, जिन्होंने निष्पक्ष मूल्यांकन के आधार पर विजेता टीमों का चयन किया। जिसमें पहले स्थान पर संजना, शिवानी, साक्षी (द्वितीय वर्ष ), दूसरे स्थान पर नेहा, पल्लवी, प्रिया (प्रथम वर्ष) और तीसरे स्थान पर सिमरन, स्मृति, शालू
(प्रथम वर्ष) रही। प्राचार्या ने विजेता टीम को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं को सोचने, सीखने और प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करने में मदद करते हैं। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के विज्ञान विभाग की मैडम रचना और मैडम प्राची द्वारा किया गया और यह पूर्ण रूप से सफल एवं प्रेरणादायक रहा।

