ढांड, 30 अक्तूबर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा फैलाई गई भयंकर बेरोजगारी के चलते हरियाणा के हजारों परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं । अमेरिका से लगातार युवाओं को अपमानित करके निष्कासित किया जा रहा है, जिनमें सबसे ज्यादा संख्या हरियाणा के उन युवाओं की
है। जो बहुत ही दुर्भागयपूर्ण है। कस्बे में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता सुल्तान जडौला ने कहा कि युवाओं को बेडिय़ां लगाकर केदियों की तरह वापिस हरियाणा भेजा जा रहा है ये युवा बेरोजगारी से त्रस्त होकर अमेरिका गए थे। वहां जाने के लिए इन्होंने अपनी जमीन जायदाद और घर तक बेच डाला था। प्रत्येक युवा ने अमेरिका पहुंचने के
लिए 50 से 60 लाख रुपये तक खर्च किए थे, लेकिन अब उन्हें अचानक वापस भेज दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके चलते हजारों परिवार पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं और कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। इसके लिए सीधे तौर पर 11 साल से सत्ता में बैठी भाजपा सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि यह सरकार हरियाणवी युवाओं को हरियाणा में ही रोजगार देने
में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। कांग्रेस के पूर्व विधायक सुल्तान जडौला ने कहा कि विभिन्न रिपोर्ट्स और सरकारी आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा बेरोजगारी और अपराध में देश का नंबर-1 राज्य बना हुआ है। इसके चलते कोई भी निवेशक हरियाणा में निवेश करने को तैयार नहीं है। नया निवेश न आने की वजह से रोजगार सृजन नहीं हो रहा,
बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है और युवा अपना प्रदेश छोडक़र पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां तक कि खुद भाजपा सरकार अपने युवाओं को विदेश भेजने के लिए योजनाएं बना रही है, जो किसी भी प्रदेश के
लिए इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति नहीं हो सकती। सरकार युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने की बजाए बिना देरी किए लाखों रिक्त पड़े पदों पर स्थाई भर्तियां कर युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएं।

