ढांड थाना प्रभारी स्कूली बच्चों को नशा व साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए
ढांड, 30 अक्तूबर । कस्बे के बी.पी.आर.पब्लिक स्कूल ढांड में नशा मुक्ति एवं साइबर क्राइम पर बच्चों को दिशा-निर्देश दिए गए। आज विद्यालय प्रांगण में ढांड थाना क्षेत्र के एस.एच.ओ. सुनील कुमार के द्वारा बच्चों को नशा मुक्ति एवं साइबर क्राइम के विरुद्ध अवगत कराया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में बच्चों को समझाते हुए कहा कि नशे की लत कई
मायनों में खतरनाक हो सकती है। यह मन और शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे हेपेटाइटिस सी जैसी संक्रामक बीमारियां, दौरे पडऩा और यहां तक कि आत्महत्या के विचार जैसी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसलिए मदद लेते समय, सही इलाज, सहायता और परामर्श लेना ज़रूरी है। उन्होंने बच्चों को नशा मुक्त समाज स्थापित करने की शपथ भी
दिलवाई। साइबर क्राइम से बचाव के लिए उन्होंने बताया कि साइबर अपराध की रोकथाम के लिए सुरक्षा सॉफ़्टवेयर का उपयोग करें और उन्हें अपडेट रखें, मज़बूत पासवर्ड का उपयोग करें और सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करते समय सावधानी बरतें। कभी भी अपनी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें और संदिग्ध लिंक पर क्लिक
करने या अनजानी फ़ाइलों को डाउनलोड करने से बचें। यदि आप साइबर अपराध के शिकार होते हैं, तो तुरंत पुलिस या राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. हरीश पारीक ने अपने संदेश में कहा कि नशा और ऑनलाइन ठगी आज के समय में इन दोनों से बचने की आवश्यकता है। साइबर क्राइम से बचने के लिए
सतर्कता, जागरूकता और उचित सुरक्षा उपाय अपनाना आवश्यक है. अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी की सुरक्षा के प्रति सजग रहें और संदिग्ध गतिविधियों से बचें।.इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक एस.एन. शर्मा एवं उपप्रधानाचार्य जवाहरलाल शास्त्री ने भी बच्चों को जागरूक किया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समूचे स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

