Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकरनाल की महिला व पुरुष टीमों ने जीता वाटरपोलो का स्वर्ण पदक

करनाल की महिला व पुरुष टीमों ने जीता वाटरपोलो का स्वर्ण पदक

झज्जर, 08 नवंबर । 27वें हरियाणा राज्य खेलों की बहादुरगढ़ में आयोजित वाटरपोलो
स्पर्धा में करनाल की टीम ने पुरुष और महिला श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल किया है। पुरुष श्रेणी में
करनाल के लड़कों ने सोनीपत को 5-2 के अंतर से हराया। वहीं महिला श्रेणी में करनाल की लड़कियों

ने जींद की लड़कियों को 6-1 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। पुरुष श्रेणी में सोनीपत
को रजत पदक मिला है। पुरुष श्रेणी में तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में जींद ने सिरसा को हराकर
कांस्य पदक हासिल किया। इस कांटे के मुकाबले में फैसला आखिरी क्षणों में हुआ और जींद ने बेहद

कुशलता से 5-4 के अंतर से मैच जीत लिया। वहीं महिला श्रेणी में दूसरा स्थान जींद को मिला।
तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में शाह सतनाम एजुकेशनल एंड वैलफेयर सोसायटी ने एकतरफा
मैच में हिसार की टीम को 8-0 के बड़े अंतर से हराकर कांस्य पदक हासिल किया। हरियाणा

ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने विजेता टीमों को पदक देकर सम्मानित किया।
खत्री ने बताया कि 27वें हरियाणा राज्य खेलों के अंतर्गत बहादुरगढ़ की चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी में
तैराकी, ट्रायथलाॅन और वाटरपोलो के मैच खेले गए। प्रदेशभर के साढ़े पांच सौ से ज्यादा एथलीटों ने

इन खेलों में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन का प्रयास है कि सभी खेलों में हरियाणा के बेहतरीन
एथलीट तैयार हों। इसके लिए बेहतर प्रतियोगी माहौल और खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि 2030 के काॅमनवैल्थ और 2036 के ओलंपिक खेलों के लिए हर खेल से हरियाणा के
सबसे बेहतर एथलीट तैयार होंगे और देश व प्रदेश के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी पदक हासिल करेंगे।
भाजपा सांसद धर्मबीर के बेटे और युवा भाजपा नेता मोहित ने भी वाटरपोलो मैच के दौरान

खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मोहित ने कहा कि हरियाणा खेल और खिलाड़ियों की धरा है और इस
धरा ने ओलंपिक पदक विजेता देश को दिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और एचओए के
प्रयासों से प्रदेश में खेल का ढांचा मजबूत हुआ है जिसके सकारात्मक परिणाम भी आ रहे हैं। एसीपी
प्रदीप खत्री ने खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर निरंतर मेहनत करने की सीख दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments