कैथल, 30 अगस्त। आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में जिला कैथल की योग व्यायामशालाओ में खेलों में आमजन की भागीदारी बढ़ाने एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए योगासन, खो-खो, कब्बड्डी खेलो का आयोजन किया जा रहा है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. शकुंतला दहिया ने बताया कि खेल मंत्रालय द्वारा “हर गली,
हर मैदान, खेले सारा हिन्दुस्तान” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत हरियाणा सरकार योग व्यायामशालाओ में पारम्परिक खेल योगासन, खो-खो, कब्बड्डी का आयोजन 29 से 31अगस्त 2025 को सुबह शाम कैथल के गांवों स्तर पर बनी योग व्यायामशालाओ में आयुष योग सहायकों, खेल नर्सरियों, ग्राम पंचायतों एवं ग्राम समितियों के माध्यम से आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को गांव पाई, हरसोला, चौशाला, करोड़ा, संगतपुरा, जाजनपुर, बरसाना, छोत आदि 36 योग व्यायामशालाओ में खेलों का आयोजन किया गया। गांव पाई में आयुष योग सहायक करनैल सिंह, बरसाना में विवेक कुमार, संगतपुरा में सोहनलाल आदि योग सहायकों के माध्यम से खेलो का आयोजन करवाया जा रहा है। सभी योग
व्यायामशालाओ में खेलों का आयोजन डॉ. राजेंद्र कुमार जिला योग कार्डिनेटर एवं योग विशेषज्ञ की देख रेख में किया जा रहा है।
डॉ. शकुंतला दहिया ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य योग व्यायामशालाओ के माध्यम से बच्चों एवं आमजन को खेलो से जोड़ना, युवाओं को नशे से दूर रखना एवं खेलो में रुचि बढ़ाना है।

