कैथल । नौवीं पातशाही गुरु तेग बहादुर जी की याद में राजकीय प्राथमिक विद्यालय थेह खरक में श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया जिसके बाद गुरु लंगर अटूट वरताया गया। यह पाठ स्कूल क प्रबधक व गांव के मोजिज सदस्यों द्वारा करवाया गया। इस मौके पर थेह खरक के सरपंच मनप्रीत सिंह व स्कूल के मुखिया गुलशन चुघ ने बताया कि हमें अपने
गुरुओं की शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए। स्कूल के बच्चों को दस गुरु साहिबानों के जीवन काल के बारे में बताया गया। इस मौके पर गांव के पुरुषों व महिलाओं ने गुरुबाणी को श्रवण किया और अपनी मन्नते मांगी। लायंस क्लब कैथल आइकोनिक व नेकी का घर संस्था गुहला चीका के सदस्यों ने भाग लिया। प्रधान हुकम सिंह द्वारा कुछ दिनों बाद स्कूल के
प्रांगण में खाली जगह पर फल व छायादार पौधे लगाने के लिए कहा गया। इस मौके पर गुरदीप चाबा, डॉ गुरबाज लवली, लायन राकेश चुघ, अशोक अरोड़ा, सौरव आहूजा, ललित तनेजा, सूबा सिंह, मान सिंह, मनदीप कौर, हरजिंदर कौर, सुमन चुघ, शिल्पा रानी, ऋतू रहेजा, गुरमुख सिंह, बलकार सिंह, जाय ग्रोवर, मलकीत सिंह मौजूद रहे।

