कैथल, 21 नवंबर। डीसी प्रीति ने अधिकारियों को प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सीसीक्यूटी का मूल मंत्र देते हुए कहा कि अधिकारी कंटीन्यूटी, कोओर्डिनेशन, क्वालिटी और टाइम का का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के प्रोजेक्ट को पूरा करें। वे इन प्रोजेक्ट को पूरा करने के दौरान क्वालिटी यानी गुणवता, निर्माण कार्य के लिए प्रक्रिया की ,
निरंतरता सहित विभिन्न विभागों के साथ कोर्डिनेशन यानी समन्वय बनाए रखते हुए समय पर इन प्रोजेक्ट को तय समय सीमा में पूरा करवाएं। विशेष रूप से इंजीनियरिंग से जुड़े विभाग इस बात का ध्यान रखें कि प्रोजेक्टस में अनावश्यक देरी न हो। ताकि बाद में इन प्रोजेक्ट की लागत न बढ़े और निर्धारित अवधि में ये पूरे हो जाएं।
डीसी प्रीति शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को अधिकारी गंभीरता से लें और जिन घोषणाओं पर कार्य प्रगति पर है, उन्हें तय समय अवधि में पूरा करवाया जाए। इसके साथ ही जिन ,
परियोजनाओं पर अभी तक कार्य शुरू नहीं करवाया गया है, उन्हें जल्द शुरू करवाया जाए। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें और परियोजनाओं को पूरा करने में तेजी लाएं। सीएम घोषणाओं के क्रियान्वयन में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने एक-एक करके सभी विभागों की मुख्यमंत्री घोषणाओं पर समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर समयबद्ध अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी परियोजनाएं सरकार द्वारा निर्धारित नोर्मस के अनुसार ही पूरी होनी चाहिए। एक से अधिक ,
विभागों से जुड़ी परियोजनाओं के लिए अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर कर कार्य करें, ताकि अनावश्यक देरी न हो। उन्होंने कहा कि जिला में मुख्यमंत्री द्वारा कुल 400 घोषणाएं की गई हैं, जिनमें से 253 पूर्ण हो चुकी हैं, 100 घोषणाओं पर कार्य प्रगति पर हैं तथा 17 कार्य अभी लंबित है।

