कैथल, 30 अक्टूबर। सीटीएम गुरविंद्र सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मेरा युवा भारत तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला में दो पदयात्राएं निकाली जाएंगी। पहली पदयात्रा आगामी 14 नवंबर को कैथल में तथा दूसरी पदयात्रा 19 नवंबर को पूंडरी में निकाली जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी इन यात्राओं के
रूट प्लान, यातायात, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं को लेकर समय रहते तैयारियां सुनिश्चित करें। दोनों यात्राओं में सभी वर्गो के लोग, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, विशेष रूप से युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
सीटीएम गुरविंद्र सिंह वीरवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने उच्च शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि 14 नवंबर से पहले बारदोली सत्याग्रह पर एक सेमिनार का आयोजन करवाए, वहीं जिला शिक्षा अधिकारी नुकड्ड नाटक, पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता करवाना सुनिश्चित
करें। साथ ही विद्यार्थियों को सहभागिता सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे 31 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच पांच हेल्थ कैंप लगावाएं। साथ ही पदयात्रा के साथ पैरामेडिकल स्टाफ के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जन स्वास्थ्य विभाग पेयजल, नगर परिषद एवं नगर पालिका कार्यक्रम स्थल के साथ साथ रूट पर सफाई व्यवस्था करना
सुनिश्चित करें। जिला रेडक्रॉस सचिव अपने वालंटियर्स के साथ-साथ सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें पदयात्रा में शामिल करवाएं। जिस भी अन्य विभाग की जो भी जिम्मेदारी लगाई जाती है, उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करें।
सीटीएम गुरविंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु पूर्व आयोजन गतिविधियां विभिन्न संस्थानों में की जानी है, जिनमें स्वच्छता अभियान, स्वदेशी भारत-आत्मनिर्भर भारत पर शपथ ग्रहण, नशा मुक्त भारत अभियान से संबंधित शपथ आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा में भाग लेने वाले इच्छुक युवा माय भारत पोर्टल पर माय भारत यूनिटी मार्च
इवेंट (म्जि, रील एवं निबंध प्रतियोगिता) में https://mybharat.gov.in/pages/unity_march लिंक पर यूथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी पंजीकरण और गतिविधियाँ https://mybharat.gov.in/pages/unity पर हो रही हैं।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे सरदार वल्लभ भाई पटेल के देश के एकीकरण में दिए गए अविस्मरणीय योगदान को याद करने और राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस ऐतिहासिक पहल में जुड़ें और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर डीएसपी सुशील प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डीआईपीआरओ नसीब सिंह सैनी, जिला युवा अधिकारी मोहित नेहरा, जिला खेल अधिकारी राजरानी, नगर परिषद सचिव भानू शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

