कैथल। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में 25 नवंबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर डीसी प्रीति ने शुक्रवार को आवश्यक बैठक ली। बैठक ,
में बीजेपी जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य बलदेव सिंह हाबड़ी, आरटीए गिरिश कुमार, रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत चहल, डीआईपीआरओ नसीब सिंह सैनी के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन किया जाए। कहीं भी जाम जैसी स्थिति न बनें। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी पूरा प्लान पहले से ही तैयार कर लें, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने आरटीए को निर्देश दिए कि वे ,
आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर लें। साथ ही जीएम रोडवेज भी कार्यक्रम में संगत को कार्यक्रम में ले जाने संबंधी कार्य अन्य विभागों के साथ तालमेल बनाते हुए पूरा करवाएं। डीसी ने कहा कि संगत के लिए इच्छुक संस्थाएं लंगर लगाना ,
चाहें तो उनके साथ तालमेल बनाएं। उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी के साथ इस संबंध में आवश्यक चर्चा की। साथ ही हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्यों से संगत की अनुमानित संख्या को लेकर डीसी ने आवश्यक जानकारी ली।

