कैथल, 30 अक्तूबर । आधुनिक दौर में मोबाइल फोन केवल बात करने का माध्यम नहीं, बल्कि बैंकिंग, सोशल मीडिया, ईमेल और व्यक्तिगत जानकारी का प्रमुख साधन बन गया है। ऐसे में साइबर अपराधी फोन के माध्यम से लोगों
की निजी जानकारी चुराकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कैथल एसपी उपासना ने नागरिकों को मोबाइल फोन के सुरक्षात्मक उपयोग को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।
एसपी उपासना ने कहा कि मोबाइल फोन का उपयोग करते समय सुरक्षा उपायों का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले अपने व्हाट्सएप और ईमेल अकाउंट पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन को अवश्य सक्रिय करें। इससे यदि कोई व्यक्ति आपके अकाउंट को हैक करने की कोशिश भी करेगा, तो बिना आपके ओटीपी और पिन कोड के वह
लॉगिन नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल में आने वाले अनजान लिंक या संदिग्ध संदेशों पर क्लिक न करें। किसी भी ऐप को डाउनलोड करते समय केवल गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर का ही उपयोग करें।
एसपी उपासना ने बताया कि भारत सरकार की “एम-कवच 2” ऐप मोबाइल सुरक्षा के लिए एक उपयोगी साधन है। यह ऐप आपके फोन को संदिग्ध एप्लिकेशन, अनाधिकृत एक्सेस और वायरस से बचाता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि
वे इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर नियमित रूप से स्कैन करते रहें ताकि फोन में किसी भी प्रकार का मालवेयर या हानिकारक फाइल का पता समय रहते लगाया जा सके।
एसपी उपासना ने कहा कि थोड़ी-सी सावधानी और जागरूकता अपनाकर हम अपने डिजिटल जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या साइबर पोर्टल पर तुरंत दें।

