कैथल, 30 अक्टूबर। साइबर जागरूकता माह के तहत एसपी उपासना के आदेशानुसार थाना साइबर क्राइम एस.एच.ओ. पी.एस.आई. शुभ्रांशु की अगुवाई में एचसी कृष्ण की टीम द्वारा लिटल फ्लावर स्कूल कैथल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के बढ़ते खतरों, उनके आधुनिक तरीकों
और उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया पुलिस टीम ने कहा कि डिजिटल युग में सुविधा के साथ-साथ खतरे भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर ठग फर्जी लिंक, लुभावने ऑफर, ओटीपी शेयरिंग, बैंक कॉल, स्क्रीन शेयरिंग ऐप, सोशल मीडिया हैकिंग, फेक जॉब ऑफर व ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लोगों को
निशाना बना रहे हैं। इसलिए सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनजान लिंक पर क्लिक न करने, किसी भी व्यक्ति के साथ बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी या ओटीपी साझा न करने, मजबूत पासवर्ड व टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करने की सलाह दी। सोशल मीडिया पर अनजान रिक्वेस्ट स्वीकार न करने और प्रोफाइल में
निजी जानकारी सार्वजनिक न करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और शिकायत पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी ऑनलाइन ठगी या संदिग्ध गतिविधि की तुरंत शिकायत करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

