कैथल, 30 अक्टूबर । पुलिस महानिदेशक हरियाणा ओ.पी. सिंह के दिशानिर्देशानुसार 31 अक्टूबर को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कैथल जिला पुलिस द्वारा भी इस दिवस को विशेष रूप से मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उपासना ने वीरवार को डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल कैथल का दौरा किया और विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर राष्ट्रीय एकता, नशा मुक्ति तथा साइबर सुरक्षा के विषयों पर विस्तृत रूप से जागरूक किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की इस दौरान एसपी उपासना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल भारत की एकता और मजबूती के प्रतीक थे। उन्होंने देश के 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर एक अखंड भारत का निर्माण किया। आज के युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने
कहा कि देश की प्रगति तभी संभव है जब युवा वर्ग जागरूक, अनुशासित और नशे से दूर रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट करता है, बल्कि परिवार और समाज को भी कमजोर बनाता है। युवाओं को अपनी ऊर्जा शिक्षा, खेल और रचनात्मक कार्यों में लगानी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय में नशा जागरूकता
विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा “राष्ट्रीय एकता और हमारा संविधान” विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह के साथ दोनों प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एसपी उपासना ने प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसके
अतिरिक्त स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में स्थान हासिल करने वाले डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को भी एसपी द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
एसपी उपासना ने इस दौरान विद्यार्थियों को मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के दुरुपयोग से होने वाले खतरों के बारे में भी सचेत किया। उन्होंने कहा कि तकनीक हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल गंभीर परिणाम दे सकता है। साइबर ठग आजकल सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से भोले-भाले लोगों को झांसे में
लेकर ठगी करते हैं। इसलिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपनी निजी जानकारी साझा न करें और हमेशा साइबर सुरक्षा के नियमों का पालन करें।
कार्यक्रम दौरान सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और पुलिस अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता, नशामुक्त समाज और सुरक्षित डिजिटल जीवन का संकल्प लेते हुए शपथ ली गई। इस अवसर पर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अंजू गंभीर, शिक्षकगण, नशा जागरूकता पुलिस टीम व अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यालय
प्रबंधन ने एसपी उपासना का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रोत्साहन और मार्गदर्शन से विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का बोध हुआ है।


