नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो : एसपी उपासना
कैथल, 01 नवम्बर । नशा मुक्त भारत अभियान के 5वें वर्ष के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस अधीक्षक उपासना के कुशल निर्देशन में जिला कैथल पुलिस द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने गांवों, शैक्षणिक संस्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर जाकर आमजन को
नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प दिलाया। एसपी उपासना ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से बचाना और समाज में स्वच्छ, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न थाना व चौकियों के माध्यम से इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में
चलाया जा रहा है, जिसमें स्कूली विद्यार्थियों, कॉलेज छात्रों, स्वयंसेवी संस्थाओं और ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा नागरिकों को शपथ दिलाई जा रही है कि वे स्वयं नशा नहीं करेंगे और नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने में सहयोग करेंगे। कार्यक्रम के दौरान लोगों को नशा छोड़ने के लिए
प्रेरित करते हुए बताया जा रहा है कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट करता है बल्कि परिवार और समाज की सुख-शांति को भी प्रभावित करता है। एसपी उपासना ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा आगे भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज को पूरी तरह नशा मुक्त बनाने के लक्ष्य को साकार किया जा सके।

